Ali Khan : Pakistan born fast bowler to play for KKR in IPL Season 2020| वनइंडिया हिंदी

2020-09-12 26

For the first time in history, the IPL will see participation by an American cricketer after Kolkata Knight Riders signed Ali Khan, a 29-year-old fast bowler from the USA, a report in ESPNcricinfo states. He will replace the injured Harry Gurney, who pulled out of the IPL and is set to undergo a shoulder injury. Khan was part of the Trinbago Knight Riders’ squad which remained unbeaten en route to their CPL title win.

एक बड़ा एलान हुआ है. केकेआर ने अपनी टीम में अली खान को शामिल किया है. अब ये अली खान कौन है? तो मैं आपको बता दूँ, अमेरिका का ये गेंदबाज इस बार केकेआर की तरफ से युएई में खेलते हुए नजर आएगा. हैरी गर्नी की जगह अली खान को टीम में शामिल किया गया है. गौरतलब है कि अभी हाल ही में हैरी गर्नी ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया. क्योंकि कंधे की चोट की वजह से वो जूझ रहे हैं. इसलिए उन्हें सर्जरी करवानी पड़ेगी. हैरी गर्नी की जगह अली खान को शामिल किया गया है. जो अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलते हैं. पर हैं वो पाकिस्तानी मूल के. पाकिस्तान में अली खान का जन्म हुआ था.

#AliKhan #UAE #IPL2020